digipay commission, Digipay 6.5 Installation, digipay biomatric device registration, Digipay Download
नमस्कार पाठक,
बहत सारि को digiipay 6.5 installation को ले कर दिकत होगी. और कुछ को Digipay biomatric को लेकर परीक्षण होगा, परन्तु आज इस आर्टिकल पढ़ कर और दिए हुई step को follow करने के बाद ये कभी नहीं होगा। इस में हम जानेंगे digipay commission, Digipay 6.5 Installation Problem, digipay biomatric device registration, Digipay Download के बारे मैं।
Scroll Table
Digipay 6. 5 मैं क्या है( short information digipay 6.5)
Digipay एक सॉफ्टवेयर है जिसको CSC डिजिटल सेवा के तरफ से बनाया गया। इसमें VLE ग्राहकों को आधार के मदद से पैसा दे सकता। उसके साथ बैंक खाता में पैसा deposit कर सकता है। उसके बदले में VLE को कुछ commission मिलता है।
आप जानेंगे digipay 6.5 के बारे में। डीजेपे का new version में कुछ service का जोड़ा गया है। जिस में शामिल है ग्राहकों की बैलेंस इंक्वारी, मिनी स्टेटमेंट और डीजेपे से wallet को पैसा भेजना।
Digipay 6.5 Feature
Service Name | CSC DigiPay 2022 |
Service Provider | CSC SPV |
Official Website | digipay.csccloud.in |
New Feature | DMT, Print Out Recipt |
Service available in | Desk top, Android |
version Name | 6.5 |
Digipay 6.5 नया क्या है
इसमें सारी पुरानी Service मौजूद है, उसके साथ कुछ नया सर्विस जोड़ा गया है। जिसको नीचे लिस्ट में बताया गया।
- Enhancements & Bug Fixes.
- Minor enhancement in AEPS functions
- Payout failure resolution
- eassy DMT
- Support patches for Iris devices
- Cash withdraw (होने के बाद अब मिलेगी कस्टमर को अपने बेलेंस की जानकारी)
- Money transfer
- Mini statement
Digipay All Software
Digipay चलाने के लिए कुछ software की install करना पड़ेगा, Microsoft .net framework 4.5 aur Visual c++ । नीचे सारी सॉफ्टवेयर की लिस्ट टेबल में दिया है
Download के ऊपर क्लिक करके आप उसे सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं ।
Digipay v6.5 Download Windows | Click Here |
Microsoft .net framework 4.5 | Click Here |
Visual c++ | Click Here |
DIGIPAY Android | Click Here |
Morpho | Click Here |
सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद सॉफ्टवेयर के डाउनलोड लोकेशन पर जाइए। File के राइट क्लिक करके run administration के ऊपर क्लिक करें और सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर दीजिए ।
Digipay 6.5 को कैसे install करे desktop में
- Digipay को इंस्टॉल करने से पहले आपको बायोमैट्रिक डिवाइस इंस्टॉल करना पड़ेगा। इसके लिए पुराने बायोमेट्रिक को ऑन इंस्टॉल करें और नया बायोमेट्रिक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करो।
- अगर आपके कंप्यूटर में पहले डीजेपे का कोई version install है तो उसको uninstall कर दीजिए।
- कंप्यूटर की C-Drive पर जाकर CSC e governance फोल्डर को डिलीट कर दीजिए।
- Download क्या हुआ डीजे पर का zip file को एक्स्ट्रा करिए। और राइट क्लिक करके run administration के ऊपर क्लिक।
- संपूर्ण रजिस्ट्रेशन होने के बाद desktop ऊपर डीजेपे का आइकॉन देखने को मिल जाएगा। और उसी को ओपन करिए।–अपनी डिजिटल सेवा आईडी दीजिए और authontication के ऊपर क्लिक करें। अपने मोबाइल पर आई OTP इंटर करें।
- अगली स्टेट में अपनी बायोमैट्रिक डिवाइस से बायोमेट्रिक दीजिए।
- इतना करने के बाद आपकी डीजेपे चालू हो जाएगा।
Digipay Mobile में कैसे install करे
पहले digipay सेफ लैपटॉप और computer पर चलाया जाता था। इसको और ज्यादा atractive बनाने के लिए मोबाइल वर्जन लाया गया। इसमें भी ली अपने मोबाइल के मदद से किसी के घर पर जाकर भी transaction कर सकता। आइए जानेंगे डिजीपे को मोबाइल में कैसे इनस्टॉल करें।
पहले आपकी मोबाइल OTG सपोर्ट करना चाहिए। और Rd service इंस्टॉल होना जरूरी है।

Play Store से आप डीजेपे का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर दीजिए और इसको ओपन करिए।
ओपन करने से ही आपको SIGN UP करने को बोलेगा। मैं आप अपनी सीएससी आईडी डालिए फिर एग्रीमेंट बॉक्स के ऊपर क्लिक करके प्रोसीड के ऊपर क्लिक करें। जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी मोबाइल पर एक OTP आएगा, उसको डालिए और सबमिट करदीजिए।
दूसरी स्टेप में आपके बायोमैट्री डाल दीजिए, फिंगरप्रिंट कैप्चर होने के बाद रजिस्ट्रेशन successfully का मोबाइल पर देखने को मिल जाएगा।
अभी फिर से फिंगरप्रिंट करके CSC id से login करे।
इतनी ही सिंपल स्टेप फॉलो करने के बाद आपके फोन पर डीजेपे इंस्टॉल हो जाएगा।
-
Digipay kya hai ?
Digipay एक software है जिसकी मदद से आधार नंबर इस्तेमाल करके bank से पैसा उठा सकते है.
-
Digipay ka New version kya hai ?
अभी Digipay का 6.5 version चल रहा है।
-
Digipay me Mini Statment केख सकते ?
Yes, Digipay में पिछले ५ ट्रांजेक्शन की लिस्ट देख सकते।
-
Digipay में कितना कमीशन मिलता है ?
Digipay में कितना कमीशन मिलता है ?